Edited By Vatika,Updated: 27 May, 2022 03:52 PM

गांव चूहड़चक्क में रिश्वत के रुपए खाते कैमरे में कैद होने वाले मीटर रीडर पर
मोगा: गांव चूहड़चक्क में रिश्वत के रुपए खाते कैमरे में कैद होने वाले मीटर रीडर पर बड़ी कार्यवाही की खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब सरकार ने उसे नौकरी से निकाल दिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मोगा पुलिस ने मीटर रिडर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उससे आई कार्ड और मीटर रीडिंग कर बिल निकालने का सामान भी वापस जब्त कर लिया है।
बता दें कि मीटर की रीडिंग लेने आए बलविंदर सिंह गांव के एक व्यक्ति से एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसके बाद लोगों ने उसे एक दिन बाद बुला लिया और 500 रुपए के 2 नोट दिए।जैसे ही उसने रुपए पकड़े तो लोगों ने उसे घेर लिया। डर के मारे बलविंदर सिंह ने उन नोटों को अपने मुंह में डाल लिया, जो कैमरे में कैद हो गया।