बादलों के कारण अब बाजू मरोड़ वसूली पर उतरे निजी थर्मल प्लांट: मान

Edited By Vatika,Updated: 14 Aug, 2019 11:10 AM

bhagwant mann aap

आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान सांसद भगवंत मान ने हद से ज्यादा महंगी बिजली ले रहे पंजाब के लोगों की फिक्र बयां करते हुए कहा कि

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान सांसद भगवंत मान ने हद से ज्यादा महंगी बिजली ले रहे पंजाब के लोगों की फिक्र बयां करते हुए कहा कि पिछली बादल सरकार के गलत और लोक विरोधी समझौते के कारण निजी थर्मल प्लांट राज्य सरकार/ पी.एस. पी.सी.एल. की बाजू मरोड़ कर वसूली पर उतर आए हैं।

नतीजे के तौर पर अगले एक-दो माह में बिजली प्रति यूनिट 10 पैसे महंगी हो जाएगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले (7 अगस्त) के तहत पी.एस.पी.सी.एल. को अगले 2 माह में राजपुरा और तलवंडी साबो प्राइवेट थर्मल प्लांटों को क्रमवार 1200 करोड़ और 1800 करोड़ (कुल 2800 करोड़) रुपए भुगतान करने पड़ेंगे।

एक बयान में भगवंत मान ने आरोप लगाया कि सुखबीर सिंह बादल ने निजी थर्मल प्लांटों के साथ ‘मोटा कमीशन’ निर्धारित कर बेहद महंगे और एकतरफा घातक शर्तों वाले बिजली खरीद समझौते किए। सरकारी थर्मल प्लांटों को सोची-समझी साजिश के तहत बंद और नकारा किया गया। बिजली की खपत की निर्भरता 85 प्रतिश्त निजी थर्मल प्लांटों पर बढ़ा दी गई। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!