Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 06:52 PM

लिफ्ट देकर भोलेभाले लोगों को लूट का शिकार बनाने वाला पुरुषों व महिलाओं का गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। ये लोग अकेली महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठा लेते हैं व बेहोश करके उसके सोने के जेवरात आदि उतारकर उसे रास्ते में कहीं उतार देते हैं।
बठिंडा (विजय): लिफ्ट देकर भोलेभाले लोगों को लूट का शिकार बनाने वाला पुरुषों व महिलाओं का गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। ये लोग अकेली महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठा लेते हैं व बेहोश करके उसके सोने के जेवरात आदि उतारकर उसे रास्ते में कहीं उतार देते हैं। ताजा घटनाक्रम में हरबंस कौर निवासी बरनाला ने थाना दयालपुरा पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि गत दिनों व वह बस स्टैंड गांव जलाल पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की कार उसके पास आकर रुकी जिसमें एक व्यक्ति व दो महिलाएं सवार थी। उन्होंने उसे लिफ्ट देने का बहाना बनाकर कार में बिठा लिया। कार में बैठने के बाद उसे कुछ भी याद नहीं रहा। इसी दौरान आरोपियों ने उसकी सोने की बालियां उतार लीं व उसे बरनाला के नजदीक उतार दिया। बाद में उसे बालियों के गायब होने के बारे पता चला। पुलिस ने शिकायत के आधार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।