Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 05:59 PM

गत 19 जुलाई को एक विवाहिता को मारने की कोशिश में उस पर पैट्रोल डालकर आग लगाने वाले उसके पति व सास सहित 3 आरोपियों पर थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बठिंडा (विजय): गत 19 जुलाई को एक विवाहिता को मारने की कोशिश में उस पर पैट्रोल डालकर आग लगाने वाले उसके पति व सास सहित 3 आरोपियों पर थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने केस दर्ज किया है।
फरीदकोट मैडीकल कालेज में दाखिल काजल पत्नी मनजीत सिंह निवासी ऊधम सिंह ने पुलिस को बयान दिए कि उसके ससुरालियों से उसका विवाद चल रहा था। इसके चलते उसके पति मनजीत सिंह व उसकी सास ने एक आरोपी गग्गू के साथ मिलकर उसे मारने के लिए उस पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गई व उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे मैडीकल कालेज फरीदकोट के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।