मशहूर पंजाबी अदाकार पर जानलेवा हमला, तस्वीरें आई सामने
Edited By Vatika,Updated: 16 Mar, 2023 12:16 PM

अमन धालीवाल के शरीर पर हमले के बाद कई जगह टांके लगे है।
पंजाब डेस्कः पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है । हमला उस समय हुआ जब वह जिम में कसरत कर रहे थे।

हमलावर तेजधार हथियारों के साथ जिम में दाखिए हुए और हंगामा शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई पर अमन ने बहादुरी के साथ हमलावर को दबोच लिया। अमन धालीवाल के शरीर पर हमले के बाद कई जगह टांके लगे है।
फिलहाल वह खतरे से बाहर है। यह हमला क्यों किया गया, इस बारे कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि गत दिवस पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख को भी धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
