Edited By Kamini,Updated: 25 Mar, 2025 06:30 PM

फास्ट फूड, खासकर मोमोज के शौकीनों के लिए एक बार फिर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
माछीवाड़ा साहिब : फास्ट फूड, खासकर मोमोज के शौकीनों के लिए एक बार फिर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मोमोज के शौकीनों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि आपको फ्रिज में पड़े बासी, मक्खियां और घाव लगे हाथों से बने मोमोज परोसे जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आज जब माछीवाड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मोमोज दुकानदार के घर पर छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए।
इस दौरान पाया गया कि जो फास्ट फूड लोगों को परोसी जा रही थीं, वे मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. दविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फास्ट फूड का कारोबार करने वाले एक दुकानदार के घर में लोगों के लिए तैयार किया जाने वाला खाना अच्छी क्वालिटी का नहीं है। जब टीम ने घर पर छापा मारा तो पाया कि जिस स्थान पर मोमोज, स्प्रिंग रोल आदि फास्ट फूड आइटम तैयार किए जा रहे थे, वह काफी गंदा था।
इसके अलावा सामान बिल्कुल भी ढका नहीं था और उन पर मक्खियां मंडरा रही थीं, जिससे बीमारियां फैल सकती हैं। उन्होंने कहा कि फास्ट फूड के साथ परोसी जाने वाली चटनी की क्वालिटी बहुत खराब थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि फ्रिज के अंदर मोमोज भरे हुए थे, जिससे साफ पता चलता है कि वे पुराने और बासी थे और उन्हें खाना लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता था। जो फास्ट फूड आइटम तैयार किए जा रहे थे, वे जमीन पर बैठकर बनाए जा रहे थे और साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। नगर परिषद की टीम को मौके पर बुलाकर सभी खराब फास्ट फूड आइटम को नष्ट करवा दिया गया तथा मौके पर ही चालान भी काटा गया।
लोगों को फास्ट फूड से बचना चाहिए : डॉ. दविंदर सिंह
डॉ. दविंदर सिंह ने कहा कि कुछ फास्ट फूड विक्रेता लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और आने वाले दिनों में भी उनके खिलाफ चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से बीमारियों से बचने के लिए फास्ट फूड खाने से बचने की अपील की। आने वाले दिनों में नगर परिषद की एक टीम खाद्य एवं पेय पदार्थों की दुकानों पर जाकर जांच करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here