Edited By Kalash,Updated: 03 Sep, 2025 05:01 PM

वह गलती से बस में चढ़ कर सो गया था और आंख खुली तो मोहाली पहुंच गया।
लुधियाना (तरुण): 3 दिन पहले मोहाली पुलिस को फेस 8 के निकट लुधियाना का तीसरी कक्षा का छात्र मनीष (9) खेलते कूदते मिला था। बच्चे ने बताया था कि वह गलती से बस में चढ़ कर सो गया था और आंख खुली तो मोहाली पहुंच गया। वहीं बच्चे के माता-पिता बिना पुलिस की मदद के ही बच्चे को हर जगह तलाश रहे थे। इसके बाद मोहाली पुलिस ने लुधियाना पुलिस से संपर्क साधा। बच्चे के अनुसार उसका पिता बस अड्डे के निकट सब्जी की रेहड़ी लगाता है। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 5 व चौंकी बस अड्डे की पुलिस ने बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरु की परंतु कुछ पता नहीं चला।
सोशल मीडिया के जरिए मनीष के माता-पिता को पता चला कि बच्चा मोहाली पुलिस के पास है तो वे तुरंत मोहाली सेंट्रल पुलिस फेस 8 पहुंचे। जहां सब इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर व ए.एस.आई. केवल कृष्ण की मौजुदगी में बच्चे को पिता सरवेष कुमार व माता सुधा हवाले किया गया।
मोहाली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि जब बच्चा पुलिस को मिला तो बच्चे की बातें ठीक से समझ नही आई। बच्चे ने जहां-जहां का पता बताया वहां पर लुधियाना पुलिस ने जाकर छानबीन की परंतु कुछ पता नहीं चला। मंगलवार बाद दोपहर मनीष के माता-पिता मोहाली पहुंचे। इसके बाद मनीष ने माता-पिता को पहचाना और कानूनी प्रक्रिया संपन्न कर बच्चे को माता-पिता के हवाले कर दिया। बच्चे के माता-पिता सलेम टाबरी इलाके में रहते हैं। पिता सरवेष सब्जी की रेहड़ी लगाता है और माता गृहिणी है। 3 लड़कों में मनीष सबसे बड़ा है।
वहीं थाना सलेम टाबरी प्रभारी अमृतपाल सिंह व चौंकी बस अड्डे के इंचार्ज सुभाष चंद ने बताया कि मंगलवार को मोहाली पुलिस बच्चे को लेकर रवाना होने से पहले ही लापता हुए मनीष के माता-पिता मोहाली पहुंच गए और बच्चे को सकुशल लुधियाना लेकर पहुंचे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here