Edited By Vatika,Updated: 25 Mar, 2023 09:13 AM

उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया।
पंजाब डेस्क: अमृतपाल सिंह का पासपोर्ट उसके घर से गायब है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के मां-बाप से उसके पासपोर्ट को लेकर जानकारी मांगी थी परन्तु उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया।
पुलिस अमृतपाल के पासपोर्ट को लेकर और जानकारी जुटाने में लगी है क्योंकि पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल ने पुलिस ऑप्रेशन को देखते हुए कहीं अपने घर से पासपोर्ट मंगवा न लिया हो इसलिए पुलिस अधिकारियों ने पहले ही सभी हवाई अड्डों को अमृतपाल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था।