Edited By Kalash,Updated: 06 May, 2025 06:41 PM

अमृतसर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
अमृतसर : अमृतसर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकार के अनुसार अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। इसके तहत कल शाम 4 बजे सायरन बजेगा जो हवाई हमले की सूचना का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि कल या इसके बाद जब भी ऐसा सायरन बजेगा तो आम जनता से अपेक्षा की जाती है कि वे आवाज सुनते ही ऊंची इमारतों से बाहर निकल कर किसी जमीन या भूमिगत बंकर में पहुंच जाएं। वहीं अगर आसपास छत न हो तो पेड़ या खुले में लेट जाए।
उन्होंने कहा कि इमारतों में रहने वाले लोगों को खिड़कियों और विशेषकर कांच से दूर रहना चाहिए। इस बीच गैस और बिजली कनेक्शन बंद कर देने चाहिए तथा अपनी आवश्यकतानुसार पीने के पानी और भोजन का भंडारण कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सड़क पर चल रहे पैदल यात्रियों या वाहनों को तुरंत आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना चाहिए, जिनमें दमकल गाड़ियां या एम्बुलेंस शामिल हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि ये सायरन अभ्यास के लिए बजाए जा रहे हैं, ताकि इनकी कार्यक्षमता और ध्वनि की जांच की जा सके।
उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। इसी प्रकार का ब्लैकआउट अभ्यास कल रात 10 बजे किया जाएगा। ब्लैकआउट के दौरान पूरे शहर की लाइटें बंद कर दी जाएंगी तथा जनता से भी आग्रह किया गया है कि वे इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें। यदि किसी कारणवश उन्हें लाइटें जलानी ही पड़े तो उन्हें अपनी लाइटें इस प्रकार चलानी चाहिए कि उनकी रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। इसके अलावा अंधेरा होने पर अपने आप चालू होने वाले सीसीटीवी कैमरों की लाइटें भी इस दौरान बंद कर दी जाएं, ताकि शहर पूरी तरह अंधेरा नजर आए। इस दौरान, यदि कोई वाहन सड़क पर चल रहा है, तो उसे अपनी लाइटें बंद कर देनी चाहिए, सड़क से हट जाना चाहिए और उसे सड़क से नचे उतार कर कच्चे स्थान पर रोक लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here