Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2025 10:22 AM

पंजाब में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
चंडीगढ़: पंजाब में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने जहां 2 दिन तक प्रदेश में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है, वहीं आने वाले दिनों में आंधी के साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 अप्रैल को राज्य में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और मानसा जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही 1 से 4 मई तक राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, गुरदासपुर, तरनतारन, नवांशहर व अन्य जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लू की चेतावनी के बीच लोगों को दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।