Edited By Vatika,Updated: 26 Apr, 2025 10:00 AM

दुकानदार भाइयों से मीटिंग करके अनुरोध किया गया कि वह अपनी दुकानें बंद करके ...
अमृतसर : पहलगांव में हुए आंतकी हमले में मारे गए निदोर्ष पर्यटकों के विरोध में तथा उनको सच्ची श्रद्धांजिल देने की एवंज में भारतीय व्यापार मंडल सहित कई अन्य ऐसो. के प्रतिनिधियों ने शनिवार को अमृतसर बंद का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार मजीठ मंडी ऐसो., पीस गुड्स एसोसिएशन, मैडिसल मार्किट व भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच एक हंगामी मीटिंग बुलाई गई। इसमें सभी ने एकमत होकर पहलगांव हमले के विरोध में अमृतसर बंद का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार सभी ने शनिवार को अपने व्यापारिक संस्थान बंद करने की अपील की है तथा साथ ही कहा कि इस दौरान आपातलकालीन सेवाएं बदस्तूर जारी रहेंगी। इस घोषना का समर्थन करते हुए स्वर्णकार संघ जिला अमृतसर और अमृतसर सराफा एसो. गुरु बाजार द्वारा सभी दुकानदार भाइयों से मीटिंग करके अनुरोध किया गया कि वह अपनी दुकानें बंद करके दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दें।
मीटिंग में स्वर्णकार संघ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष रवि कांत, स्वर्णकार संघ जिला अमृतसर के अध्यक्ष पंकज चौहान और प्रधान सराफा एसोसिएशन गुरु बाजार सतीश शर्मा, जनरल महासचिव सर्राफा एसोसिएशन, नवदीप हांडा सीनियर वाइस प्रधान सर्राफा एसोसिएशन, विक्की सहगल ,पवन शर्मा, वनीत जैन चंद्र मोहन, रविकांत लूथरा कैशियर, दिलबाग सिंह उपाध्यक्ष, राजन खन्ना उपाध्यक्ष पंजाब, पवन कपूर सचिव, साहिल सुनाख, लव खन्ना, व बहुत सारे दुकानदार भाइयों ने मिलकर इस बंद को समर्थन दिया शामिल थे। इसी तरह राजीव अनेजा, जिला अध्यक्ष राजीव दुग्गल ने बताया कि 26 अप्रैल को आज अमृतसर बंद करने का ऐलान किया है। आंतकियों और पाकिस्तान के खिलाफ 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कटरा जैमल सिंह में रोष प्रदर्शन कर पुतला फूंका जाएगा।