Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 May, 2025 11:17 PM

कस्टम विभाग की टीम ने कुआलालंपुर से आए एक यात्री के सामान से 7 करोड़ रुपए की कीमत का गांजा जब्त किया है।
अमृतसर (नीरज): कस्टम विभाग की टीम ने कुआलालंपुर से आए एक यात्री के सामान से 7 करोड़ रुपए की कीमत का गांजा जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार यात्री ने बड़े ही शातिराना तरीके से गांजे की खेप को अपने सामान में छिपाया हुआ था और विभाग को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल विभाग ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार अमृतसर एयरपोर्ट पर गांजा पकड़ा जा चुका है और लगभग एक दर्जन के करीब मामले दर्ज किए गए हैं।