Edited By Vaneet,Updated: 19 Jul, 2019 09:47 PM

भारतीय वायु सेना पंजाब के लगभग 12 जिलों से संबंधित युवाओं को वायुसेना में भर्ती करने के लिए पांच...
जालंधर: भारतीय वायु सेना पंजाब के लगभग 12 जिलों से संबंधित युवाओं को वायुसेना में भर्ती करने के लिए पांच से दस अगस्त तक भर्ती रैली का आयोजन करेगी। अतिरिक्त जिला उपायुक्त (जनरल) जसबीर सिंह ने शुक्रवार को भारतीय वायु सेना और जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक दौरान बताया कि वायु सेना पांच अगस्त को जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट, एस.बी.एस.नगर, रूपनगर तथा मोगा और दस अगस्त को लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बठिंडा और कपूरथला जिलों के नौजवानों की भर्ती करने जा रही है।
भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का जन्म 19 जुलाई 1999 से 01 जुलाई 2003 के बीच और वह बाहरवीं किसी भी विषय में 50 प्रतिशत और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत नंबर के साथ के पास होना चाहिए। सिंह ने बताया कि भर्ती रैली में आठ से 10 हजार नौजवानों के शामिल होने का अनुमान है।