दीप सिद्धू के बाद लक्खा सिधाना के बारे में पुलिस को मिली अहम Input

Edited By Vatika,Updated: 09 Feb, 2021 06:19 PM

after deep sidhu police gets important input about lakkha sidhana

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुए हंगामे के मुख्यारोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में दूसरे बड़े आरोपी लक्खा सिधाना की गिरफ्तारी पर सबकी नजर टिक गई है।

जालंधरः 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुए हंगामे के मुख्यारोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में दूसरे बड़े आरोपी लक्खा सिधाना की गिरफ्तारी पर सबकी नजर टिक गई है। सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद लक्खा सिधाना ने कहा है कि वह किसानों के पक्ष में लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे तथा अगर जरूरत पड़ी तो वह किसानों के लिए अपनी जान भी दे देंगे। लेकिन बड़ी बात यह है कि किसानों के साथ धरने में शामिल होने की बजाए लक्खा सिधाना फिलहाल फरार है। दीप सिद्धू की तरह ही लक्खा सिधाना पर भी मामले दर्ज किए गए है। 

PunjabKesari

इस मामले में सूत्रों से खबर मिली है कि दीप सिद्धू के बाद लक्खा सिधाना दिल्ली पुलिस की हिट लिस्ट में है तथा पुलिस को लक्खा सिधाना के संभावित ठिकानों के बारे में लगातार इनपुट्स मिल रहे है। अगले एक 2 दिनों में लक्खा सिधाना की गिरफ्तारी भी हो सकती है।  सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस को जो जानकारी मिली है उसमें लक्खा सिधाना के हरियाणा में होने की खबर आई है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कुछ टीमों का गठन कर सिधाना की तालाश तेज कर दी है। पंजाब में इससे पहले लक्खा सिधाना गैंगस्टर के रूप में एक चर्चित नाम था तथा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में उसका नाम रहता था। काफी समय तक गैंगबाजी से दूर रहे लक्खा सिधाना 26 जनवरी की घटना के बाद एक बार फिरर से मोस्ट वांटेड की सूची में आ गया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!