Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Aug, 2025 05:10 PM

बटाला के डी.एस.पी. सिटी ने एक वीडियो के माध्यम से मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामला एक अगस्त का है।
बठिंडा(विजय): सोशल मीडिया पर बटाला में 2 पुलिस कर्मियों द्वारा एक पत्रकार के साथ की जा रही मारपीट की वीडियो जैसे ही वायरल हुई तो पुलिस विभाग हरकत में आ गया। हालांकि बटाला पुलिस द्वारा उक्त वीडियो बारे स्पष्टीकरण दिया गया कि वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों पुलिसकर्मी बठिंडा की 5वीं बटालियन कमांडो से है जो कानून व्यवस्था की डयूटी के मद्देनजर बठिंडा से बटाला आए हुए हैं।
वहीं उक्त मामले संबंधी 5वीं बटालियन कमांडो के कमांडेट जतिंदर सिंह का कहना था कि बटाला पुलिस द्वारा उक्त दोनों कर्मियों पर की गई कारवाई के कागजात जैसे ही उनको मिलेगें वो दोनों के खिलाफ अगली कार्रवाई के लिए मुख्य कार्यालय को लिखेगें। जानकारी के अनुसार बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होती है, जिसमें एक वर्दीधारी इंस्पेक्टर अपने सिविल वर्दी वाले साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से बुरी तरह मारपीट कर उसे अधमरा करके चले जाते हैं। उक्त वीडियो वायरल होने के बाद पता चलता है कि पुलिसकर्मी जिस व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं, वो बटाला से पत्रकार बलविंदर सिंह है और दोनों पुलिसकर्मी बठिंडा की 5वीं बटालियन कमांडो के सब इंस्पैक्टर मनदीप सिंह और सुरजीत सिंह है। दोनों पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था के मद्देनजर बठिंडा से बटाला डयूटी पर गए हुए हैं।
बटाला के डी.एस.पी. सिटी ने एक वीडियो के माध्यम से मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामला एक अगस्त का है। जैसे ही मामला उनके ध्यान में आया था कि उन्होंने तुरंत सब इंस्पैक्टर मनदीप सिंह और सुरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। उन्होंने जारी वीडियो में बताया कि उक्त मामले में की गई कार्रवाई संबंधी बठिंडा की 5वीं बटालियन कमांडो के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। इस मामले संबंधी 5वीं बटालियन कमांडो बठिंडा के कमांडेट जतिंदर सिंह का कहना था कि दोनों सब इंस्पैक्टर 5वीं बटालियन कमांडो बठिंडा के ही हैं। दोनों कानून व्यवस्था की डयूटी संबंधी बठिंडा से बटाला गए हुए हैं, जो अभी भी बटाला में ही डयूटी पर हैं। उन्होंने कहा कि बटाला पुलिस की ओर से दोनों सब इंस्पैक्टर के खिलाफ दर्ज की एफ.आई.आर. की कापी जैसे ही उनको मिल जाएगी, वो तुरंत दोनों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी अपने मुख्य कार्यालय को भेज देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here