मन्ना का आरोप सुखबीर ने सिद्धू को दिए 1 करोड़ रुपए

Edited By Vaneet,Updated: 29 Nov, 2019 06:32 PM

accusation of manna sukhbir gave 1 crore rupees to sidhu

पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव और प्रवक्ता मनदीप सिंह मन्ना ने पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है। मन्ना...

अमृतसरा(सुख जगराओं): पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव और प्रवक्ता मनदीप सिंह मन्ना ने पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है। मन्ना ने पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते सिद्धू पर आरोप लगाया कि उसे सुखबीर सिंह बादल ने किसी काम के लिए 1 करोड़ रुपए दिए थे परन्तु अभी तक कोई काम नहीं हुआ। हालांकि जब इस बारे पंजाब केसरी की तरफ से मन्ना से पूछा गया कि यह पैसे क्यों दिए गए थे तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। 

मन्ना ने कहा कि वह सिद्धू को इस बारे सामने बिठा कर पूछना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वह इस मामले में झूठे हैं तो उनको चौक में खड़े करके फांसी दे दी जाए। इसके इलावा मन्ना ने श्री हरिमन्दर साहिब में श्री गुरू रामदास लंगर के लिए सप्लाई होने वाले देसी घी के टीनों में लाखों के घपले का खुलासा करते शिरोमणि समिति प्रधान के पास से इस मामले की जांच करवाने की मांग की थी। मन्ना ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके 3 महीने चलने वाले नगर कीर्तन दौरान लोगों द्वारा दिए गए दान से एकत्रित हुए 12 करोड़ रुपए बादलों को खुश करने के लिए पंडाल पर खर्च कर दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ स्टेज सांझी की जा सकती थी। यदि 10 करोड़ को 20 डालर के साथ तक्सीम किया जाए तो 1 लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए गुरू घर जा सकते थे परन्तु ऐसा ना करके चढ़ावे के 12 करोड़ रुपए को तीन दिनों में खर्च कर दिया गया।

मन्ना ने कहा कि बादलों का ग्राफ बहुत गिर चुका है और अब सिर्फ उनके पास शिरोमणि समिति ही रह गई है और वह उनको ऊपर उठाने के लिए हर तरह के यत्न कर रही हैइसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में मिल-जुल कर सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह अकाली दल को मरने नहीं देना चाहते क्योंकि वह दुश्मन भी अपनी मर्जी का अपने सामने रखना चाहते हैं और यदि अकाली दल खत्म हो गया तो तीसरा पक्ष आ जाएगा। मन्ना ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से रेत, शराब, ट्रासपोर्ट, नशों समेत कई मुद्दों पर चुनाव लड़ा गया था, परन्तु अगर इनमें अकालियों को पकडऩा ही नहीं था तो झूठे मुद्दों को क्यों उठाया गया। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!