Edited By Vatika,Updated: 13 Jun, 2022 01:52 PM

अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे अधीत आते कसबा हरीके नजदीक 2 कारों की आपस में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर दौरान 4 लोगों की मौत हो गई।
तरनतारनः अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे अधीत आते कसबा हरीके नजदीक 2 कारों की आपस में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 लोग थे जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलने पर तुरंत बाद थाना हरीके की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाशों को कब्जे में लेते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाबा बकाला निवासी पति-पत्नी जिनकी उम्र 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही है, किसी जरूरी काम से फिरोजपुर के लिए रवाना हुए थे। जबकि बरनाला निवासी पति-पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ हरीके की तरफ आ रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को बचाने दौरान दोनों कारें आपस में डिवाइडर पार करने दौरान टकरा गई। इस भयानक हादसे दौरान बाबा बकाला निवासी पति-पत्नी और बरनाला निवासी पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।