होली के दिन इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम, 2 साल पहले हुई थी शादी
Edited By Vatika,Updated: 18 Mar, 2022 02:48 PM

फिल्लौर गोराया नेशनल हाईवे पर होली के दिन हुए दर्दनाक हादसे
गोराया (मुनीश बावा): फिल्लौर गोराया नेशनल हाईवे पर होली के दिन हुए दर्दनाक हादसे में लुधियाना के एक 30 वर्षीय नौजवान कारोबारी की दर्दनाक हादसे मौत हो गई ।
इस संबंधित जानकारी देते हुए मृतक रवीन्द्र सिंह रोमी के पिता परविन्दर सिंह ने बताया कि वह अपनी बुआ को मिलकर जालंधर से वापिस लुधियाना लौट रहा था। इसी बीच फिल्लौर के बच्छोवाल नज़दीक खड़े ट्राले में उसकी आई 20 कार हादसाग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे बुरी तरह से उड़ गए और रवीन्द्र की मौके और ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रवीन्द्र आपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसका दो साल पहले ही विवाह हुआ था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।