आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक 26 जनवरी को ‘ट्रैक्टर परेड' में होंगे शामिल

Edited By Mohit,Updated: 19 Jan, 2021 10:50 PM

aap volunteers will join  tractor parade  on 26 january

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने मंगलवार को कहा कि पार्टी 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के.........

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने मंगलवार को कहा कि पार्टी 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ‘ट्रैक्टर परेड' में हिस्सा लेगी। आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने यह घोषणा की। इसी दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि किसानों का प्रदर्शन ‘ दुनिया का सबसे बड़ा प्रदर्शन' बन गया है क्योंकि इसमें शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मान ने कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव से पार्टी के स्वयंसेवक ट्रैक्टर के साथ परेड में शामिल होंगे। 

संगरूर के सांसद ने एक बयान में कहा, ‘‘आप इस प्रदर्शन में एक राजनीतिक पार्टी के रूप में नहीं बल्कि एक किसान के रूप में शामिल होगी।'' वहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि यह पार्टी आम लोगों की पार्टी है और जिनमें से ज्यादातर किसान और श्रमिक हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ तीन ‘काले कानूनों' को वापस लेने की लड़ाई नहीं है बल्कि देश के संविधान की ‘रक्षा' करने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर मार्च निकालना किसानों का संवैधानिक अधिकार है लेकिन सरकार इसे ‘छीनने' की कोशिश रही है। 

मान ने भाजपा नीत सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार किसानों के प्रदर्शन को कुचलने के लिए ‘सभी तरह के हथकंडे' अपना रही है। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विभिन्न किसान संगठनों ने कहा है कि वे दिल्ली में गठतंत्र दिवस के अवसर पर ‘ट्रैक्टर रैली' निकालने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वे दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ‘ट्रैक्टर रैली' निकालेंगे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!