आप पार्टी ने बजट को लोक विरोधी और पंजाब विरोधी करार दिया

Edited By Vaneet,Updated: 28 Feb, 2020 10:47 PM

aap party termed the budget as anti people and anti punjab

पंजाब के मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने बजट को लोक विरोधी और पंजाब विरोधी करार दिया है।...

चंडीगढ़- पंजाब के मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने बजट को लोक विरोधी और पंजाब विरोधी करार दिया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खाली खजाने से एक बार फिर खोखला बजट पेश किया है।

बादल ने चौथी बार खोखला बजट पेश करके राज्य के हर वर्ग को निराशा किया है। बादल देश के शायद पहले ऐसे वित्त मंत्री होंगे जो फ्लॉप बजट देने में अपने ही पिछले रिकार्ड तोड़ते आ रहे हैं। चीमा ने बताया कि अपनी सरकार की हर नाकामी पिछली बादल सरकार पर फेंकने वाले वित्त मंत्री शायद भूल जाते हैं कि उनके ताया (बादल) की सरकार में भी वह तीन बार बजट पेश कर चुके हैं। पंजाब के वित्तीय हालात सुधरने की बजाए दयनीय होते जा रहे हैं और पंजाब पर कर्ज 22,8906 करोड़ रुपए चढ़ चुका है, जो नए वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंत तक 248236 करोड़ को पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों, खेत मजदूरों, नौजवानों, बुजुर्गों, विधवाओं, अपाहिजों, व्यापारियोंं, कारोबारियों और मुलाजिमों समेत किसी भी वर्ग के लिए वास्तविक्ता में कुछ भी नहीं है। जिसकी पोल सोमवार को सदन में बजट पर बहस के दौरान खोली जाएगी। उनसे पूछा जाएगा कि वित्त मंत्री जरुरी पैसों का प्रबंध कहां से करेंगे ।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!