Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2025 08:42 PM

वैसे तो देश की सुरक्षा को लेकर सरकार किसी तरह की कोई लापरवाही बरतने वाली नहीं है, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें देश की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा कैथल के मस्तगढ़ गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक को भारत...
पंजाब डैस्क : वैसे तो देश की सुरक्षा को लेकर सरकार किसी तरह की कोई लापरवाही बरतने वाली नहीं है, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें देश की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा कैथल के मस्तगढ़ गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक को भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम देवेंद्र सिंह है, जो हनीट्रैप के जरिए पाकिस्तानी की खूफिया एजैंसी आई.एस.आई. के संपर्क में आया और लगातार भारत की जासूसी कर रहा था और कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं व सैन्य ठिकानों की जानकारियां पाकिस्तानी खूफिया एजैंसी आई.एस.आई. को भेज रहा था। इतना ही नहीं 'आप्रेशन सिंदूर' को लेकर भी युवक ने कई अहम जानकारियां पाकिस्तान भेजी है, जिस बारे अब छानबीन चल रही है।
इस पूरे मामले हैरानी वाली बात यह सामने आई है कि इस 25 वर्षीय युवक को पाकिस्तान द्वारा हनीट्रैप के जरिए अपने जाल में फंसाया गया है। पता चला है कि युवक जब पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब दर्शन के लिए गया था, तो इस दौरान वहां पर उसकी मुलाकात कुछ आई.एस.आई. एजैंटों के साथ हुई। इन एजैंटों ने पहले युवक की दोस्ती एक पाकिस्तानी लड़की से करवा दी और इसके बाद युवक से लगातार भारत की जासूसी करवाने लगा। बताया जा रहा है कि युवक देवेंद्र सिंह लगभग एक सप्ताह तक उस पाकिस्तानी युवती के साथ घूमता-फिरता रहा और बाद में लगातार इस लड़की के संपर्क में था और भारत की महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था।
पुलिस का कहना है कि देवेंद्र सिंह को पहले 13 मई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध हथियारों से संबंधित एक पोस्ट के चलते हिरासत में लिया गया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उक्त चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी ने कबूला कि जब वह कारिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजाब साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए गया था तो इस दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खूफिया एजैंसी आई.एस.आई. के एजैंटों के साथ हुई। युवक ने कबूला है कि उसकी पहले पाकिस्तानी लड़की से दोस्ती करवाई गई और बाद में उससे लगातार भारत की खूफिया जानकारियां पाकिस्तान जुटाने लगा। जांच में सामने आया है कि अब तक वह 5 से अधिक एजैंटों के संपर्क में रह चुका है। पता चला है कि देवेंद्र सिंह पटियाला में पढ़ाई कर रहा था, तो इस दौरान उसने वहां के आर्मी कैंट की कुछ तस्वीरें खींचकर पाकिस्तान भेजी हैं। युवक ने फिलहाल पकड़े जाने के डर से डिजिटल डिवाइस से सारे डाटा मिटा दिए हैं, लेकिन कैथल पुलिस साइबर क्राइम यूनिट अब उस डाटा को रिकवर करने में जुट गई है।


फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि उससे और अधिकारी जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस जांच कर रही है कि उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे, जिस बारे आने वाले समय में बड़े खुलासे हो सकते हैं। लेकिन इस 25 वर्षीय युवक ने जो किया, वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है।