Edited By Urmila,Updated: 29 Oct, 2024 04:19 PM
फाजिल्का के गांव बांडीवाला में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट पर गलत कमेंट करने को लेकर विवाद की तस्वीर सामने आई है।
फाजिल्का : फाजिल्का के गांव बांडीवाला में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट पर गलत कमेंट करने को लेकर विवाद की तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए शुरू हुई लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई जिस दौरान एक नौजवान जख्मी हुआ है जिसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जबकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए अस्पताल में जेरे इलाज नौजवान लवप्रीत सिंह ने बताया कि वह खेत गया था। जहां से लौटते वक्त वह अहाते पर अंडे लेने के लिए चला गया। जहां उक्त लोगों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से उस पर वार कर उसे जख्मी कर दिया। लवप्रीत सिंह ने बताया कि उनके द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों को यूनिफॉर्म बांटी गई थी। जिसकी फोटो का उसके द्वारा सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट किया गया था जिसके नीचे कमेंट में उक्त लोगों ने गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया। उनके द्वारा भी उसका जवाब दिया गया लेकिन मामला तूल पकड़ता देखकर पंचायत बुलाई गई जिसमें दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया। इसके बावजूद मौका देख उक्त लोगों ने उसे घेर मारपीट की। लवप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता ने हाल ही में सरपंच का चुनाव भी लड़ा है जो चुनाव हार गए थे लेकिन दूसरा पक्ष चुनाव जीत गया था। फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई है।
उधर इस बाबत वीडियो वायरल होने के बाद फाजिल्का के डीएसपी तरसेम मसीह का कहना है कि मामला पुलिस के ध्यान में आया है। घायल नौजवान का बयान दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद बनती कार्यवाही की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here