Edited By Kamini,Updated: 21 Jul, 2025 02:43 PM

श्री हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान एक दुखद घटना घटी।
पंजाब डेस्क : श्री हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान एक दुखद घटना घटी। जहां अमृतसर के एक युवक की 300 फुट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (उम्र 18 साल) निवासी गांव घणपुर काले जिला अमृतसर के रूप में है, जोकि एक ग्रंथी का बेटा है।
जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह तीर्थयात्रा के दौरान गलती से एक पुराने, बंद रास्ते पर भटक गया था। यह रास्ता अनजान और खतरनाक था। थोड़ी दूरी तय करने के बाद, वह फिसलकर खाई में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव 300 फुट गहरी खाई से बाहर निकाला। गुरप्रीत सिंह की अचानक मौत से परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि गुरप्रीत सिंह 12वीं में पढ़ता था और ननिहाल परिवार के साथ श्री हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहा था।
इस घटना संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के मामा ने बताया कि वह सभी कार में सवार होकर श्री हेमकुंड साहिब से आगे जा रहे थे और गुरप्रीत सिंह और उनका बेटा पीछे पैदल आ रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत की इच्छा थी कि वह पैदल यात्रा करें। इस दौरान उसका रास्ते में पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here