Edited By Kamini,Updated: 01 Sep, 2025 06:25 PM

AC चलाकर सो रहे परिवार ने कभी नहीं सोचा था ऐसे आएगी मौ*त, पढ़ें पूरा मामला
पट्टी (सौरभ): पंजाब में 2 मासूम बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। पट्टी के अंतर्गत आने वाले गांव लोहका में बीती रात हुई एक दुखद घटना में 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 अन्य सदस्य बेहोशी की हालत में अमृतसर में इलाज करा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नवजीत सिंह, जो गांव में किराना की दुकान चलाता था और आटा चक्की का भी काम करता था। नवजीत सिंह कुछ मक्का खरीदकर घर के गोदाम में रख दिया था, जिसमें दवा भरी हुई थी।
कल देर रात घर में लगे एसी ने जहरीली दवा को कमरे में खींच लिया। जिससे परिवार जल्दी उठ गया और पड़ोसियों को सूचना दी। परिवार को तुरंत तरनतारन ले जाया गया। जहां 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इनमें 1 साल का लड़का जपमन सिंह और 3 साल की लड़की हरगुन की मौत हो गई और नवजीत सिंह, उसकी पत्नी मनप्रीत कौर और एक लड़की परनीत कौर अमृतसर में इलाज करा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here