Edited By Urmila,Updated: 12 Nov, 2024 02:00 PM
डेराबस्सी के मुबारकपुर रोड पर बीती देर शाम अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। आग की लपटें 15 से 20 फीट ऊपर आसमान में उठ रही थीं।
डेराबस्सी : डेराबस्सी के मुबारकपुर रोड पर बीती देर शाम अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। आग की लपटें 15 से 20 फीट ऊपर आसमान में उठ रही थीं। अच्छी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुआ, लेकिन जमीन से आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और गैस लाइन का गेटबाल बंद करवाया।
बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड केवल तार डालने वाली मशीन ने गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद वहां से गुजर रहा एक शख्स बीड़ी पीने लगा, तभी अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इंडियन ऑयल अडानी गैस कंपनी के पी.एन.जी. गैस की अंडरग्राउंड पाइपलाइन मुबारकपुर से होते हुए डेराबस्सी तक जा रही है। इस गैस का उपयोग घरेलू, कमर्शियल और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है। सोमवार की शाम जब गैस पाइपलाइन के पास अंडरग्राउंड केवल तार बिछाने की मशीन गैस पाइप लाइन के नजदीक काम कर रहे थे तभी ड्रिल के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे गैस का रिसाव होने लगा।
इस बीच जब गैस कंपनी को सूचना दी गई तो उनके द्वारा मौके पर पहुंच मुरम्मत करने के लिए बेरिकेडिंग की जा रही थी। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक शख्स ने पीने के लिए बीड़ी जलाई तो अचानक आग लग गई और लपटें उठने लगीं, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसने मौके पर आकर आग बुझाई। इस बीच कंपनी के कर्मचारियों ने गेट बॉल भी बंद कर दिया, जिससे अप्रिय घटना टल गयी।
गैस कंपनी के अधिकारी कमलदीप ने बताया कि बिना बताए केवल तार डालने वाली मशीन से ही गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि तीन से चार घंटे के अंदर पाइपलाइन की मुरम्मत कर दी जायेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here