आ गया पंजाब सरकार का Rakhi बम्पर, पहली बार 7 करोड़ का ईनाम, पढ़ें पूरी Detail
Edited By Vatika,Updated: 23 Jun, 2025 04:26 PM

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
लुधियाना( जोशी,बी.एन.2269): पंजाब स्टेट डियर समर स्पैशल बम्पर-2025 की अपार सफलता के बाद पंजाब सरकार लॉटरी विभाग द्वारा डियर राखी बम्पर-2025 की टिकट लॉन्च की गई। इसकी लॉन्चिंग पंजाब राज्य लॉटरीज के अधिकृत जिला परिषद बिल्डिंग में विभाग के लखविंदर सिंह दविन्दर पाल सिंह, डिस्ट्रीब्यूटर बिग स्टार जी सर्विसेज एल.एल.पी. के सूर्यकांत शर्मा एवं एम.एस. एंड कपंनी व एन.के. एजैंसी फिरोजपुर के स्टॉकिस्टों की उपस्थिति में हुई।
लखविंदर ने बताया कि पंजाब लॉटरी के इतिहास में पहली बार राखी बम्पर का प्रथम पुरस्कार इतना बड़ा रखा गया है जो कि 7 करोड़ रूपए है और जिसको जनता में दिए जाने की गारंटी है। इसके अलावा नागालैंड राज्य द्वारा संचालित डियर रथयात्रा बम्पर लॉटरी टिकट भी इस समय बाजार में उपलब्ध है जिसका प्रथम पुरस्कार 3 करोड़ रुपए है जिसका ड्रॉ 19 जुलाई को निकाला जाएगा। इस टिकट की कीमत 500 रुपए है।