Edited By Vatika,Updated: 08 Feb, 2021 11:10 AM

जिले के सलोह गांव के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले 6 और छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
नवांशहर : जिले के सलोह गांव के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले 6 और छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार तक 28 छात्रों की रिपोर्ट आई थी जिसके बाद अब स्कूल के पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 34 हो गई है।
बंद हुआ स्कूल
बता दें कि शुक्रवार को 310 छात्रों के सैंपल लिए गए है जिनमें बाकियों की रिपोर्ट पेंडिंग है। स्कूल में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। हाल ही में सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था, लेकिन इस हालत को देखते हुए फिलहाल नवांशहर के सलोह में गवर्नमेंट हाई स्कूल को बंद कर दिया गया है।