Edited By Kamini,Updated: 12 Jul, 2025 06:25 PM

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मोगा : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान में उस समय सफलता मिली जब सिटी पुलिस ने लाखों रुपये की अफीम के साथ 2 कथित तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस पार्टी ने पक्का दोसांझ रोड पर सेक्रेड हार्ट स्कूल मोगा के पास जा रहे थे, तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल पर आ रहे 2 व्यक्तियों छिंदरपाल सिंह निवासी गांव संगतपुरा और राजकरण सिंह उर्फ करण निवासा गांव सलीना को रोका और तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 1 किलो अफीम बरामद हुई। तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कथित तस्करों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उक्त अफीम गांव संगतपुरा निवासी जगतार सिंह उर्फ गोरा से खरीदी थी, जो फिलहाल मुगलू पट्टी बाघापुराना में रह रहा है। उक्त मामले में कथित तस्करों से पूछताछ के दौरान जगतार सिंह उर्फ गोरा को भी नामजद किया गया है, उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।
इसी तरह, जब सहायक थानेदार मनप्रीत कौर पुलिस पार्टी के साथ कोटकपूरा रोड रेलवे पुल के पास गश्त कर रही थीं, तो उन्होंने गांव तखनवध निवासी गुरतेज सिंह उर्फ गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की। उक्त मामले में पूछताछ के बाद गांव कोकरी फूला सिंह निवासी बेअंत सिंह उर्फ बिट्टू को नामजद किया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह, धर्मकोट थाने के एसएचओ भलविंदर सिंह ने बताया कि जब थानेदार लखविंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे, तो गोपनीय सूचना के आधार पर गांव नूरपुर हकीमा निवासी छिंदो कौर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह, थाना अजीतवाल की सहायक थानेदार वीरपाल कौर ने पुलिस पार्टी के साथ देर शाम गांव तखनवध निवासी युद्धवीर सिंह यौधा को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 नशीली गोलियां बरामद कीं।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here