पंजाब सरकार की तरफ से 22 IAS, IFS व PCS अधिकारी पेशेंट ट्रेकिंग अफसर के तौर पर तैनात

Edited By Mohit,Updated: 31 Jul, 2020 06:49 PM

22 ias ifs and pcs officers posted as patient tracking officers

कोविड-19 के हर पॉजिटिव मरीज को मानक इलाज मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र............

चंडीगढ़: कोविड-19 के हर पॉजिटिव मरीज को मानक इलाज मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से 22 आई.ए.एस., आई.एफ.एस. और पी.सी.एस. अधिकारियों को कोविड पेशेंट ट्रेकिंग अफसर (सी.पी.टी.ओज) के तौर पर तैनात किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने बताया कि राज्य में कोविड के अधिक रहे मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार की तरफ से इन अधिकारियों को सी.पी.टी.ओज. के तौर पर तैनात किया गया है। यह अधिकारी मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के समय से इलाज तक उनको ट्रैक करेंगे जिससे जिला स्तर पर तालमेल और तेजी से प्रतिक्रिया को यकीनी बनाया जा सके। यह अधिकारी अपनी मौजूदा ड्यूटियों के अलावा सी.टी.पी.ओज के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे और संबंधित डिप्टी कमिश्नरों को रिपोर्ट करेंगे।

उन्होंने बताया कि मिस पल्लवी, आई.ए.एस, मुख्य प्रशासक अमृतसर विकास अथॉरिटी, आदित्या डचलवाल आई.ए.एस, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) बरनाला, परमवीर सिंह आई.ए.एस, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), बठिंडा, मिस. पूनम सिंह, पी.सी.एस, सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट, फरीदकोट, हरभजन सिंह, जिला बाल सुरक्षा अफसर, फतेहगढ़ साहिब, बरिन्दर सिंह, जिला सामाजिक न्याय और सशक्तिकरन अफसर, फाजिल्का, कंवरदीप सिंह आई.एफ.एस., सकतार सिंह बल्ल, पी.सी.एस., उपमंडल मैजिस्ट्रेट, गुरदासपुर, बलबीर राज सिंह, पी.सी.एस., कमिश्नर म्युंसिपल कार्पोरेशन, होशियारपुर, मिस. नवनीत कौर बल्ल, पी.सी.एस., अस्टेट अफसर जालंधर विकास अथॉरिटी, जालंधर, पवित्र सिंह, पी.सी.एस., उपमंडल मैजिस्ट्रेट, फगवाड़ा, सन्दीप कुमार आई.ए.एस, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), लुधियाना, सागर सेतिया, आई.ए.एस, उपमंडल मैजिस्ट्रेट बुढलाडा, कुलदीप कुमार, जिला रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं, मोगा, गगनदीप सिंह, पी.सी.एस., अतिरिक्त सहायक कमिश्नर (सिखलाई अधीन), मुक्तसर साहिब, मिस. निधी कुमुद बांबाह, पी.सी.एस, उपमंडल मैजिस्ट्रेट धारकलां, मिस. प्रीति यादव, आई.ए.एस, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), पटियाला, मोनिका यादव, आईएफऐस, जिला वन अफसर (वन्य जीवन) रूपनगर, रवजोत ग्रेवाल, आईपीएस, एसपी (ग्रामीण), एसएएस नगर, आदित्या उप्पल, आईएएस अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल), एस.बी.एस. नगर, मिस. विद्या सागरी, आईएफएस, मंडल वन अफसर, संगरूर और अमनप्रीत सिंह, अतिरिक्त सहायक कमिश्नर (सिखलाई अधीन), तरन तारन को अपने जिलों के लिए सीपीटीओ के तौर पर नियुक्त किया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि लैब में टैस्ट का नतीजा घोषित होते ही कोविड के हर पॉजिटिव मरीज का विवरण हासिल करने के साथ-साथ सी.पी.टी.ओ. लेबों के साथ संपर्क यकीनी बनाऐंगे। जिससे नतीजे हासिल करने में कोई भी देरी न होने दी जाए और कोविड के पॉजिटिव मरीज के साथ तुरंत संपर्क किया जाए। सी.पी.टी.ओ. यह भी यकीनी बनाएंगे कि हर पॉजिटिव मरीज को आर.आर.टीज/स्वास्थ्य टीमों के द्वारा नजदीकी अस्पताल में लाया जाए जिससे उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा सके और उसके अनुसार इलाज करवाया जा सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!