खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2022 04:36 PM

2 members of dangerous gangster lawrence bishnoi gang arrested

विदेशी नंबरों वाले मोबाइलों, अवैध असले व गोली सिक्का सहित लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के दो मैंबर काबू

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना):  स्थानीय सी.आई.ए. की एक विशेष पुलिस पार्टी जिसकी अध्यक्षता एस.आई. सूरत सिंह द्वारा की जा रही थी व उसमें जरूरी संख्या में पुलिस कर्मचारी शामिल थे, की कोशिशों से दो ऐसे समाज विरोधी तत्वों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है जो खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। इन काबू किए गए संदिग्ध व्यक्तियों के नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनी पुत्र बलदेव सिंह वासी कोटली संघर थाना बरीवाला व सुधीर भट्टी पुत्र नंद लाल वासी चक्क खुबन थाना सदर हनूमानगढ़(राजस्थान) हैं।

इन काबू किए गए संदिग्ध व्यक्तियों के पास से एक पिस्तौल देसी कट्टा 315 बोर सहित पांच जिंदा कारतूस, एक मोबाइल मार्का वीवो कंपनी, एक मोबाइल मार्का ओपो कंपनी एवं एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। प्राथमिक पुलिस तफतीश दौरान यह बात भी सामने आई है कि इनके पासे मिले हुए मोबाइलों में विदेश नंबर भी चलते रहे थे व यह संदिग्ध व्यक्ति, बदनाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से संबंधित हैं व उसके ग्रुप के लिए अपने मोबाइलों से विदेशी मोबाइल नंबरों का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप कॉलों के माध्यम से लोगों को डरा धमका फिरौतियां प्राप्त करते हैं। अब भी इन द्वारा मांगी गई फिरौती को प्राप्त करने के लिए यह अपने बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तो जिला पुलिस द्वारा बना गए जाल में फंसाकर काबू कर लिए हैं। इन संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ थाना बरीवाला में मामला दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस पुलिस द्वारा इन से पूरी सख्ती व बारीकी से पूछताछ की जा रही हैं ताकि इनके बुरे मनसूबों को पूरा करने से पहले ही रोका जा सकें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!