Punjab : हथियारों की नोक पर देते थे वारदात को अंजाम, गिरोह के 11 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

Edited By Kamini,Updated: 24 Jul, 2024 05:35 PM

11 members of a gang involved in armed robbery arrested

चोर, स्नैचर और हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए में अभियान के तहत कड़ी मेहनत के बाद फिरोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

फिरोजपुर (कुमार) : जिला फिरोजपुर में चोर, स्नैचर और हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए में अभियान के तहत कड़ी मेहनत के बाद फिरोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फिरोजपुर पुलिस ने चोर, स्नैचर और लुटेरा गिरोहों के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा गठित की गई अलग-अलग टीमों ने जिला फिरोजपुर में चोरी, स्नैचिंग और हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोहों के 11 अपराधियों और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार करके उनसे चोरी के 12 मोटरसाइकिल, 2 एक्टिवा स्कूटर, राहगीरों से छीने गए 23 मोबाइल फोन, एक देसी 315 बोर का कट्टा पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 2 सोने के टोप्स, एक अंगुठी, 4 तेजधार हथियार और 27000 रुपए की नकदी बरामद की है।

एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि जिला फिरोजपुर पुलिस की गठित की गई टीमें पिछले काफी समय से इन गिरोहों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर अलग-अलग तरीकों से काम कर रही थी और आखिर पुलिस ने इन 11 अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सन्नी उर्फ सागर पुत्र कश्मीर सिंह वासी देवनगर कॉलोनी, फिरोजपुर शहर और एक बाल अपराधी को खाई वाला अड्डा के एरिया में गिरफ्तार करके इनसे स्नैचिंग किए हुए 16 मोबाइल फोन और एक चोरी का मोटरसाइकिल, तरण उर्फ बदल पुत्र नानक वासी शांति नगर फिरोजपुर शहर, राहुल पुत्र जोगिंदर वासी फिरोजपुर कैंट, अंश उर्फ मनजीत पुत्र अशोक कुमार वासी गांव डूमनीवाला, नौनिहाल उर्फ राहुल पुत्र अवतार सिंह वासी नौरंग के सियाल, शुभम उर्फ बिल्लू पुत्र अशोक कुमार वासी इंदिरा कॉलोनी, गब्बर सिंह पुत्र बुड सिंह वासी नौरंग के सयाल, शिवा पुत्र राजू वासी बस्ती निजामुद्दीन, गांधी पुत्र नामालूम, करण उर्फ घोणी पुत्र तरसेम सिंह वासी नौरंग के लेली वाला से एक देसी कट्टा पिस्टल 315 बोर,  2 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल छर्रे वाला, एक जोड़ा सोने के टॉप्स, एक सोने की अंगुठी, 4 तेजधार हथियार, एक एक्टिवा स्कूटर और एक मोटरसाइकिल और 5 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन तथा 27000 रुपए कैश,  अपराधी सुशील मेहता उर्फ बबू पुत्र राजकुमार मेहता वासी बेकसाइट मनजीत पैलेस, न्यू काशी नगरी फिरोजपुर शहर और साहिल उर्फ राहुल पुत्र राजेंद्र वासी बैक साइड मनजीत पैलेस न्यू कांशी नगरी फिरोजपुर शहर अब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्वार्टर  को गिरफ्तार करके इनसे चोरी के 9 मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है और जसप्रीत उर्फ बिंदर से एक जोड़ा टॉप्स और 27000 रुपए नकदी, दविंदर सिंह उर्फ लड्डू पुत्र कश्मीर सिंह बस्सी बस्ती सुनवा और निशांत सिंह उर्फ काली पुत्र गुरचरण सिंह वासी बस्ती सुनवा से चोरी के 2 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

सभी का आपराधिक रिकॉर्ड:

एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए सभी लुटेरों का पीछोकड़ अपराध भरा है और इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले ही कई  आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ज्यादातर अपराधियों की उम्र 18 से लेकर करीब 24 वर्ष तक की है। उन्होंने बताया कि इन चोर लुटेरो  को माननीय अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!