Edited By Kalash,Updated: 08 Jan, 2026 02:05 PM

फिरोजपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की गोली लगने से मौत हो जाने की खबर सामने आई है।
फिरोजपुर (सनी चोपड़ा): फिरोजपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की गोली लगने से मौत हो जाने की खबर सामने आई है। पति-पत्नी और दो छोटी बच्चियां घर में मृत हालत में मिली है। जानकारी के अनुसार सुबह जब काम वाली घर में काम करने पहुंची तो किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला।
जानकारी अनुसार मल्लवाल रोड पर किसी समय प्रसिद्ध माही सैलून चलाते रहे अमनदीप सिंह सोढी उर्फ माही ने किन्हीं भेदभरे हालातों में अपने परिवार को खत्म कर खुद आत्महत्या कर ली। अमनदीप, उसकी पत्नी जसवीर कौर और दो बच्चियों सिमर कौर (10) व मनवीर कौर (6) के शव घर में पड़े मिले। घटना का पता उस समय लगा जब वीरवार सुबह घर में काम करने वाली महिला काफी देर बैल बजाती रही लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसने ऊपर किराए पर रहने वाले परिवार को नीचे बुला मेन गेट खुलवाया लेकिन घर का भीतर दरवाजा भी भीतर से बंद था। आसपास के लोगों को एकत्रित कर जब जोर लगाकर दरवाजा खोला गया तो भीतर का मंजर देख सभी चौक गए। अमनदीप, उसकी पत्नी एवं दोनों बेटियों के खून से लथपथ शव वहां पड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी भुपिन्द्र सिंह वहां पहुँचे। उन्होंने बताया कि पहली नजर में इस मामले को अमनदीप सिंह द्वारा खुद अंजाम दिया नजर आ रहा है क्योंकि रिश्तेदारों के बताए अनुसार घर का दरवाजा भीतर से बंद था जिसे लोगों ने खोला जिससे स्पष्ट होता है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम नहीं दिया। फिल्हाल चारों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच से वास्तविकता पता चलेगी। पता चला है कि अमनदीप सिंह फाईनैंस का काम भी करता था और कोठियां बना कर बेचता था। इन दिनों वह जीरा गेट के समीप नया सैलून खोलने की तैयारी कर रहा था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here