10वीं पास नाबालिग का कारनामा जान उड़ जाएंगे होश, Social Media से सीख कर रहा था...
Edited By Kalash,Updated: 09 Feb, 2025 02:00 PM
![10th pass minor make pistols learning from social media](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_41_184548136mionrarrestwithpistol.j-ll.jpg)
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने घर में देसी कट्टे बनाने वाले दसवीं पास जुवेनाइल युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 10 देसी कट्टे बरामद कर लिए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी देसी कट्टे बनाकर लोगों को सप्लाई करने के लिए इलाके में घूम रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैक लगाकर घास मंडी के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कोर्ट महिला निवासी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश का रिमांड पर लेगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_11_361653761minor-arrest-with-pistol.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here