Edited By Kalash,Updated: 24 Jan, 2023 11:59 AM

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जहां प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है
पठानकोट : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जहां प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं एजैंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है जिसके चलते जम्मू के बाद पठानकोट में सुरक्षाबलों ने चैकिंग और गश्त तेज कर दी गई है।
स्थानीय लमीनी स्थित खेल स्टेडियम में प्रशासन की ओर से आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा को बढ़ा दिया है क्योंकि जम्मू में हुए हमले के बाद एजैंसियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है, जिसके चलते जिला पुलिस ने आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क बरतनी शुरू कर दी है।
लखनपुर से लेकर पठानकोट तक हाईवे पर जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं लमीनी स्टेडियम पर भी सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए है इसी कड़ी में सोमवार को एंट्री सेबूटेज टीम में खेल स्टेडियम के चप्पे-चप्पे को खंगाला जहां तक कि स्टेडियम के साथ साथ झाडिय़ों व नालों को भी खंगाला। जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की तैयारियां कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा पेनी नजर रखी जा रही है।-हरकमल प्रीत सिंह खख, एस.एस.पी.।
जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. ने ट्रेनों को खंगाला
जिला पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर जहां सतर्क है वहीं जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. ने सर्च अभियान चलाकर दिल्ली से जम्मू और जम्मू से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को खंगाला। अभियान के दौरान जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. ने जाम नगर-कटरा सुपर एक्सप्रेस एवं मालवा एक्सप्रैस की जांच की। संयुक्त अभियान का नेतृत्व कर रहे एस.एच.ओ. सुखविंदर सिंह सरां व आर.पी.एफ. पोस्ट कमांडर एन.के. सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान जहां रेलवे परिसर के भीतर जांच की गई है। वहीं बाहरी क्षेत्र में स्थित पार्किंग क्षेत्र के साथ, टैक्सी स्टैंड, रिजर्वेशन सेंटर, यात्रियों के वेटिंग रूम की भी जांच की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह चेकिंग अभियान चलाया गया है। यात्रियों को भी चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है कि वह यात्रा के दौरान सतर्क रहे और किसी भी संदिग्ध के बारे में पता चलता है तो तुरंत उसकी सूचना रेल परिसर स्थिति किसी भी सुरक्षा कर्मी को दे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here