Edited By Kamini,Updated: 17 Dec, 2025 04:38 PM

कनाडा रहने वाले लोगों के लिए खास खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : कनाडा रहने वाले लोगों के लिए खास खबर सामने आई है। दरअसल, कनाडा सरकार ने अपने नागरिकता नियमों में एक अहम और बड़ा बदलाव किया है। नए कानून के तहत अब विदेश में जन्मे या गोद लिए गए बच्चों के लिए कनाडाई नागरिकता हासिल करना आसान हो जाएगा। सरकार ने बिल C-3 को 15 दिसंबर से लागू कर दिया है, जिससे नागरिकता के अधिकारों का दायरा पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है।
यह फैसला उन परिवारों के लिए खास तौर पर फायदेमंद माना जा रहा है, जिनके सदस्य विदेशों में रहते हैं या जिनके बच्चों का जन्म कनाडा से बाहर हुआ है। कनाडा में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी को देखते हुए, यह बदलाव भारतीय समुदाय के लिए भी राहत भरी खबर साबित हो सकता है।
नए नियमों में क्या बदला?
नए प्रावधानों के अनुसार, यदि कोई कनाडाई नागरिक माता-पिता अपने बच्चे के जन्म या गोद लिए जाने से पहले कम से कम 3 साल (1095 दिन) कनाडा में शारीरिक रूप से रह चुका है, तो वह अपने विदेश में जन्मे या गोद लिए गए बच्चे के लिए कनाडाई नागरिकता प्राप्त कर सकता है। इस बदलाव के साथ अब नागरिकता की पात्रता सिर्फ पहली पीढ़ी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसका विस्तार आगे की पीढ़ियों तक भी किया गया है।
बिल C-3 की जरूरत क्यों पड़ी?
दरअसल, साल 2009 में लागू किए गए फर्स्ट जनरेशन लिमिट नियम के तहत विदेश में जन्मे बच्चों को नागरिकता नहीं मिल पाती थी, भले ही उनके माता-पिता कनाडाई नागरिक ही क्यों न हों। यह नियम लंबे समय से विवादों में रहा। दिसंबर 2023 में ओंटारियो सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इस नियम के अहम हिस्सों को असंवैधानिक करार दिया था। अदालत ने कहा था कि यह कानून कई कनाडाई परिवारों के लिए अनुचित परिणाम पैदा कर रहा है। इसके बाद संघीय सरकार ने अपील न करने का फैसला लिया और नागरिकता कानून में सुधार करते हुए बिल C-3 को लागू कर दिया। कनाडा में भारतीय मूल के नागरिकों की संख्या काफी अधिक है। बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जिनका जन्म विदेश में हुआ है, जबकि उनके माता-पिता कनाडाई नागरिक हैं। नए नियम लागू होने के बाद अब ऐसे बच्चे सीधे नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे और उन्हें वे सभी अधिकार मिलेंगे, जो पहले सीमित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here