Weather Update: पश्चिमी हवाओं के असर से पंजाब समेत उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड

Edited By Sunita sarangal,Updated: 28 Jan, 2021 09:40 AM

weather update severe cold in northern india including punjab

हिमाचल में एक सप्ताह साफ रहेगा मौसम, रातें होंगी और भी सर्द

चंडीगढ़/शिमला(वार्ता/राजेश): हाल ही में पश्चिमी हवाओं के गुजरने से पंजाब समेत उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक नीचे चला गया और अगले 2 दिन भी शीतलहर, पाला और घने कोहरे के आसार हैं। ऐसा मौसम 30 जनवरी तक रहने के आसार हैं। हालांकि क्षेत्र में मौसम खुश्क रहेगा। लंबे समय के बाद बुधवार को चटख धूप निकली जिससे सर्दी से राहत मिली। 

हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का दौर जारी है लेकिन बर्फ बारी नहीं हुई है। पर्यटकों को जनवरी के आखिरी दिनों में भी बर्फबारी के लिए तरसना पड़ रहा है, वहीं मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है। शिमला में इस मौसम का पहला हिमपात 26 दिसम्बर, 2020 को हुआ था। 

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में उछाल आएगा लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने से रातों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप बना रहेगा, वहीं 2 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में मंगलवार की रात पारा शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!