रेलवे ने पंजाब सहित 4 अन्य राज्यों से होली स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने का किया ऐलान

Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Mar, 2021 10:04 AM

railways announced to run holi special trains

रेल मंत्रालय ने आगामी होली पर्व के मद्देनज़र विभिन्न मार्गों पर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। जानकारी मुताबिक रेल

जैतो(रघुनंदन पराशर): रेल मंत्रालय ने आगामी होली पर्व के मद्देनज़र विभिन्न मार्गों पर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। जानकारी मुताबिक रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 07003 सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी 25 मार्च को सिकंदराबाद से रात्रि 09.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 07004 गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30 मार्च को गोरखपुर से सांय 05.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झाँसी, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, बाराबंकी तथा गोंडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

ट्रेन संख्या 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26 मार्च को सूरत से रात्रि सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल रेलगाड़ी 28 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 05.05 बजे सूरत पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ, गुना, अशोकनगर, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, फ़ैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

यह भी पढ़ें: पंजाब में पिछले 24 घंटों में 57 और लोग हारे कोरोना से जंग

ट्रेन संख्या 04145 कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेन्ट्रल से सांय 05.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04146 अमृतसर-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 6  अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 04.50 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी उन्नाव, बालामऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला, राजपुरा, साहनेवाल, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

ट्रेन संख्या 05703 न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल (एक फेरा) 24 मार्च को न्यूजलपाईगुडी से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी किशनगंज, कटिहार, कारागोला रोड, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट तथ कठुआ स्टेशनों पर ठहरेगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!