Edited By Vatika,Updated: 10 Apr, 2023 02:17 PM

पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पपलप्रीत सिंह
पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को अमृतसर के कत्थूनंगल से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पपलप्रीत सिंह को दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
कौन है पपलप्रीत सिंह?
बता दें कि अमृतपाल पपलप्रीत को अपना मेंटर मानता है, यहां तक कि अमृतपाल का मीडिया सलाहकार भी है। साये की तरह अमृतपाल का साथ देने वाला पपलप्रीत सिंह इस पूरे ऑपरेशन में कभी बाइक से भागता नजर आया , तो कभी जुगाड़ पर बैठा दिखा। पिछले दिनों एक सी.सी.टी.वी. भी सामने आई थी, जो होशियारपुर के किसी डेरे की बताई जा रही थी।

पुलिस ने जब अमृतपाल को होशियारपुर में पकड़ने की कोशिश की, तब भी पपलप्रीत उसके साथ था। पुलिस के वहां पहुंचते ही दोनों चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे थे। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पपलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का माहौल खड़ा करने के लिए आईएसआई के सीधे संपर्क में है. वह राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश में जुटा है।