Coronavirus: पंजाब में चौथी मौत के बाद मोहाली जिला सील, 5 डाक्टरों सहित 36 क्वारंटाइन

Edited By Suraj Thakur,Updated: 31 Mar, 2020 04:27 PM

mohali district seal after fourth death 36 quarantines

नयागांव के साथ-साथ मोहाली जिले को पूरी तरह से सील कर दिया है।

चंडीगढ़। मोहाली में नयागांव के कोरोनावायरस से पीड़ित 65 साल के बुज़ुर्ग की मंगलवार को चंडीगढ़ PGI में मौत के बाद प्रशासन ने 5 डॉक्टरों सहित मैडिकल स्टाफ के 36 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है। इनमें 5 डॉक्टर, 22 नर्सिंग स्टाफ, 5 सैनिटेशन अटेंडेंट और 4 हॉस्पिटल अटेंडेंट शामिल हैं। उधर नयागांव के साथ-साथ मोहाली जिले को पूरी तरह से सील कर दिया है। मृतक के मकान मालिक सहित आसपास के इलाके में रह रहे 12 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

PunjabKesari 

जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय मृतक ओम प्रकाश पंजाब पुलिस का रिटायर्ड कर्मचारी है। वह पहले से ही लंग्स इंफेक्शन का शिकार था। वह अपनी पत्नी, बेटे, बहू व पोती के साथ पिछले दो साल से नयागांव में किराए के मकान में रह रहा था। डॉक्टरों ने इसे स्वाइन फ्लू का केस समझ 26 मार्च को एमरजैंसी में टैंपरेरी वार्ड में एडमिट कर दिया था। अगले दिन जब मरीज का टैस्ट किया गया तो पता चला कि बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू नहीं है। इसके बाद उसका 29 मार्च को कोरोना कोविड-19 का टैस्ट किया गया। रविवार रात को मरीज की टैस्ट रिपोर्ट आई, जिससे पता चला कि वह कोरोना पॉजीटिव है। देर रात 11 बजे के बाद मरीज को पी.जी.आई. के सी.डी. वार्ड में शिफ्ट किया गया था। यह मरीज पीजीआई आने से पहले सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच में भी दो बार गया था। मोहाली के सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह के मुताबिक अब  मोहाली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो गई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!