Edited By Vatika,Updated: 06 Feb, 2024 08:48 AM
राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों नई दिल्ली में पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए।
जालंधर : राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों नई दिल्ली में पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि सोच और रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन परमपिता परमात्मा एक है। उन्होंने कहा कि प्राइम मिनिस्टर और वाइस प्रैजीडैंट के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही। बाबा जी बोले-ऑल द बैस्ट एवरीबॉडी । वे सोमवार को नई दिल्ली में संसद की कार्रवाई देखने पहुंचे थे। उनके साथ विभिन्न धर्मों के गुरु और प्रचारक भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सन 1990 में गद्दी संभाली थी। तब से वे हमेशा ही मीडिया से दूर रहे लेकिन कोरोना काल के दौरान जब लंबे समय तक डेरा व्यास और सत्संग घरों में सत्संग नहीं हुआ तो बाबा जी ने ऑनलाइन जुड़कर संगत को दर्शन दिए और आध्यात्मिक सवालों के जवाब भी दिए। तब से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रहे हैं।