सरकार ने अब तक की 110934 लाख रुपए के धान की खरीद

Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Jan, 2021 01:46 PM

government has procured paddy worth rs 110934 lakh so far

देश में खरीफ सीजन 2020-21 के लिए धान की खरीद हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू.........

जैतो(रघुनंदन पराशर): देश में खरीफ सीजन 2020-21 के लिए धान की खरीद हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल केंद शासित राज्यों में 25 जनवरी तक 587.57 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। जबकि यह पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 448.49 लाख मीट्रिक टन  खरीद की गई थी। इस वर्ष खरीद में 20.28 फीसदी की वृद्धि है। इस वर्ष हुई कुल खरीद में पंजाब ने अकेले 202.77 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है जो कुल खरीद का 34.51 फीसदी है।

कृषि मंत्रालय के बयान के अनुसार खरीफ फसलों की खरीद सुचारू रूप से निरंतर जारी है। देश के लगभग 84.71 लाख किसानों को एम.एस.पी.पर 110934.02 लाख रुपए का धान खरीद कर लाभान्वित किया जा चुका है।

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 25 जनवरी तक सरकार ने अपनी नोडल एजैंसियों के जरिए 3,01,124.83 मीट्रिक टन मूंग, उड़द, तुअर व सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की है जिसका तामिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा व राजस्थान में किसानों को ‌1622.29 लाख  रुपए का फायदा हुआ है। वहीं, सरकार ने कोपरा बारहमासी फसल 5089 मीट्रिक टन एम.एस.पी. पर खरीद कर 5240 लाख रुपए खर्च करके 3961 किसानों को लाभान्वित किया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!