Edited By Vatika,Updated: 30 Mar, 2023 08:48 AM

यात्रा को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है।
पंजाब डेस्क: शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस साल पवित्र अमरनाथ की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए उत्सुक भक्तों की प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। श्री अमरनाथ यात्रा 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व संबंधित सूचना श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाएगी।
हालांकि श्राइन बोर्ड ने यात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की लेकिन सूत्रों के अनुसार 11 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की जाएगी। पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा गुफा के समीप बादल फटने की घटना के बाद यात्रा सीमित कर दी गई थी लेकिन इस बार प्रशासन काफी सजग है और यात्रा को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है।