Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Aug, 2022 04:01 PM

: केसर गंज मंडी चौक स्थित अग्रसेन पार्क की कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है जिसके तहत पार्षद राकेश पराशर ने बुधवार को साइट पर जाकर काम शुरू करवाया उनके जोनल कमिश्नर नीरज जैन भी मौजूद थे।
लुधियाना (हितेश) : केसर गंज मंडी चौक स्थित अग्रसेन पार्क की कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है जिसके तहत पार्षद राकेश पराशर ने बुधवार को साइट पर जाकर काम शुरू करवाया उनके जोनल कमिश्नर नीरज जैन भी मौजूद थे।
इस दौरान आसपास के लोगों ने सफाई व्यवस्था के अभाव व पानी की निकासी न होने की समस्या का मुद्दा उठाया जिसे लेकर जोनल कमिश्नर द्वारा स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
जहां तक ट्रैफिक जाम की समस्या का सवाल है, उसके समाधान के लिए नगर निगम व ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों को बोला गया। उन्होंने बताया कि केसर गंज मंडी से लेकर रेखी सिनेमा चौक व आसपास के इलाकों में ट्रेफिक जाम की वजह बन रहे दुकानों के कई फुट बाहर तक रखे सामान व सड़क की जगह में खड़े वाहनों को हटाने के लिए रेगुलर कार्रवाई की जाएगी।