महिला ने जहर निगलकर किया सुसाइड, चाचा ससुर सहित 4 पर केस दर्ज

Edited By Mohit,Updated: 15 Jul, 2019 10:48 PM

suicide case

पुलिस जिला खन्ना के अधीन आते जल्ला में एक महिला ने घर में रखी नशीली गोलियां निगल ली। महिला सुखप्रीत कौर (28) पत्नी कुलदीप सिंह वासी गांव जल्ला की हालत खराब हो गई।

खन्ना (सुनील): पुलिस जिला खन्ना के अधीन आते जल्ला में एक महिला ने घर में रखी नशीली गोलियां निगल ली। महिला सुखप्रीत कौर (28) पत्नी कुलदीप सिंह वासी गांव जल्ला की हालत खराब हो गई। जिसे सिविल अस्पताल खन्ना लाया गया जहां डाक्टरों ने सुखप्रीत कौर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुखप्रीत कौर के भाई बलवंत राम पुत्र हंसराज वासी रौशन वाला गांव (संगरूर) के बयानों पर मृत महिला के चाचा ससुर सहित तीन पर कर्स दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में सुखप्रीत कौर के भाई बलवंत राम ने बताया कि उसकी बहन की शादी गांव जल्ला के रहने वाले कुलदीप सिंह के साथ नौ साल पहले हुई थी। उसकी बहन का चाचा ससुर बीरा राम, चाचा ससुर के लडके गगन, मनी, मनी की घरवाली बबली सुखप्रीत को परेशान करते रहते थे। जिससे परेशान होकर सुखप्रीत ने घर में पड़ी जहरीली गोलियां निगल लीं जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कारवाई करते हुए सुखप्रीत के चाचा ससुर बीरा राम, उसके लडके गगन तथा मनी, मनी की पत्नी बबली पर आईपीसी की धारा 306/34 के अधीन मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है। वहीं सिविल अस्पताल खन्ना में महिला सुखप्रीत कौर के शव का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

क्या कहना है एसएचओ का
जब इस संबंध में एसएचओ कुलजिंदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक महिला की भाई के बयानों पर कथित आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!