Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jun, 2023 10:35 PM

पुलिस जिला खन्ना की एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत बरधालां चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 5 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया है।
खन्ना : पुलिस जिला खन्ना की एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत बरधालां चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 5 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया है। आरोपी की पहचान बलजिंदर सिंह उर्फ बलविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी मानकी के तौर पर हुई।
बरधालां चौकी के इंचार्ज थानेदार पवित्र कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी चौकी के सामने नाकाबंदी पर मौजूद थी तो इसी दौरान आरोपी को सिर के ऊपर प्लास्टिक का थैला उठाकर जाते देखा गया। उसे शक के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर थैले में से 5 किलो चूरा-पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करते हुए उसका रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे अन्य खुलासे होने की संभावना है।