Edited By Kalash,Updated: 25 Jan, 2023 11:48 AM

जैसे जैसे जनवरी का महीना बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं
कपूरथला : जैसे जैसे जनवरी का महीना बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। गत करीब 4 से 5 दिनों से लगातार मौसम साफ रहने व आसमान में खिली धूप के बाद लोग जहां ठंड से राहत महसूस कर रहे थे, वहीं उन्हें उम्मीद थी कि शायद इस बार ठंड जल्द खत्म हो जाएगी। किंतु मंगलवार को मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सुबह से आसमान में छाए घने बादलों तथा चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास करवाते हुए कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे भी ठंडी हवाओं का सामना करते हुए तथा कंपकपाते हुए स्कूल जाते नजर आए।
इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे बारिश होने से लोगों की मुश्किलें ओर बढ़ गईं। बारिश के कारण जहां यातायात के पहिए थम गए, वहीं बाजारों में सन्नाटा छा गया। करीब आंधे घंटे तक हुई बारिश से लोगों को दोबारा घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं इस ठंड से राहत पाने के लिए लोग आग का सहारा लेते नजर आए है।
ठंडी हवाओं ने पकड़ा जोर, सावधानी जरूरी
इन दिनों यदि मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो दक्षिण-पूर्व से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी। करीब 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं से तापमान नीचे की ओर लुढ़कता नजर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को करीब 1.3 एम.एम. बारिश दर्ज गई। इसके अलावा आने वाले 1-2 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा बारिश होने की संभावना हैं। इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी मानना है कि चलने वाली ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड ओर बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
बाजार व सड़कें रही सुनसान
मंगलवार की सुबह से आसमान में छाए बादलों व चल रही ठंड के कारण बारिश होने की संभावना हो देखते हुए दूर-दूराज से खरीदारी करने आने वाले लोगों ने हर में ही रहना मुनासिफ समझा, जिसके कारण शहर के मुख्य भीड़भाड़ वाले बाजारों सदर बाजार, अमृत बाजार, सराफा बाजार सहित अन्य स्थानों पर आम दिनों के मुकाबले लोगों की भीड़ कम नजर आई, जिसके कारण सुबह से दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। इसके अलावा दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई बरसात से बाद सड़कों पर यातायात काफी कम नजर आया। केवल जरूरी कामकाज पर जाने वाले लोग ही सड़कों पर आते-जाते नजर आए। वहीं, बारिश के बाद बाजार पूरी तरह से सुनसान पड़ गए। ग्राहक कम होने के कारण दुकानदार भी आम दिनों के मुकाबले शाम होते ही अपने घरों की ओर चले गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here