योगेश सूरी ने जालंधर पुलिस के साईबर क्राइम सैल पर लगाए FIR न दर्ज करने के आरोप

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Sep, 2024 07:48 PM

yogesh suri accused the cyber  crime cell

सम्पादक योगेश सूरी ने पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के अंतर्गत आते साईबर क्राइम सैल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जालंधर पुलिस उनके चैनल के आधिकारिक फेसबुक पेज को हैक करने वाले हैकर पर एफ.आई.आर. दर्ज नहीं कर रही है और न ही उन्हें उनकी शिकायत का कोई...

जालंधर : सम्पादक योगेश सूरी ने पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के अंतर्गत आते साईबर क्राइम सैल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जालंधर पुलिस उनके चैनल के आधिकारिक फेसबुक पेज को हैक करने वाले हैकर पर एफ.आई.आर. दर्ज नहीं कर रही है और न ही उन्हें उनकी शिकायत का कोई संतोषजनक जवाब दे रही है। 

योगेश सूरी ने कहा कि 11 जुलाई रात को उनके चैनल का अधिकारिक फेसबुक पेज किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया था। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा से मुलाकात कर उन्हें एक शिकायत दी गई थी जिसे उन्होंने साईबर क्राइम के ACP अशोक कुमार को कार्रवाई हेतु मार्क कर दिया था। सूरी ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर साईबर क्राइम सैल को जानकारी उपलब्ध करवाई जिसके अनुसार उनका चैनल पाकिस्तान के किसी 'शाहर यार खान' नामक व्यक्ति द्वारा हैक किया गया है। साईबर क्राइम सैल ने उपरोक्त व्यक्ति की मेल आई डी व फोन नम्बर सहित सभी तथ्य जुटाए व इस दौरान ACP अशोक कुमार द्वारा बार-बार सूरी को कभी साईबर क्राइम सैल के कार्यालय तो कभी अपने कार्यालय में बुलाया जाता रहा। काफी दिन बाद ACP अशोक कुमार ने कहा कि मामला क्योंकि पाकिस्तान से जुड़ा है, इसलिए वह इसमें आगे जांच करने में असमर्थ है। इसलिए हम आपके बयानों पर FIR दर्ज कर रहे हैं, जिसकी सूचना आपको फोन पर दे दी जाएगी। परन्तु एक महीने से ज्यादा समय निकल जाने के बाद भी जब साईबर क्राइम द्वारा न तो कोई FIR ही दर्ज की गई और न मामले के सम्बंध में कोई कार्रवाई की गई है। 

योगेश सूरी ने कहा कि उनके द्वारा आखिरकार 19 जुलाई को आरटीआई के माध्यम से सूचना अधिकार के तहत FIR अथवा कार्रवाई की सूचना मांगी गई तो मामले के सम्बंध में आरटीआई के जवाब में यह कह कर मामला टाल दिया गया की एक महीने बाद भी मामला अभी विचाराधीन है। श्री सूरी ने कहा कि उनकी सुरक्षा को पुलिस द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। योगेश सूरी ने मांग की है कि उनकी शिकायत को गम्भीरता से लिया जाए क्योंकि उनका चैनल खालिस्तानियों के विरुद्ध लिखता है और वह शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है, जिस कारण उन्हें लगातार विदेशी नम्बरों से धमकी भरे काल्स एवं मैसेज आते रहते हैं तथा उनके चैनल को हैक करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!