Edited By Vatika,Updated: 30 Mar, 2020 09:44 AM

एक ओर जहां कोरोना वायरस ने पूरे विश्व और भारत को अपनी चपेट में ले रखा है और लॉकडाऊन तथा कर्फ्यू के कारण सभी लोग अपने घरों में बंद
जालंधर(खुराना): एक ओर जहां कोरोना वायरस ने पूरे विश्व और भारत को अपनी चपेट में ले रखा है और लॉकडाऊन तथा कर्फ्यू के कारण सभी लोग अपने घरों में बंद हैं, वहीं पंजाब में सत्ता पक्ष यानी कांग्रेस के कई नेता और निगम के पार्षद इस आपदा की घड़ी में भी राजनीतिक फायदे उठा रहे हैं।
लद्देवाली क्षेत्र में वार्ड नंबर 8 के कांग्रेसी पार्षद शमशेर सिंह खैहरा ने आज अपने वार्ड में सैनिटाइजेशन स्प्रे करवाया जिसके लिए उन्होंने ट्रैक्टर और उसके पीछे बड़ी मशीन का इस्तेमाल किया। खास बात यह रही कि उस मशीन के पीछे पार्षद शमशेर सिंह खैहरा ने अपना बड़ा पोस्टर लगा रखा था जिसकी पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा रही।