Edited By Vaneet,Updated: 28 Feb, 2020 06:06 PM

नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत बुधवार को देहाती पुलिस ने 55 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित दो ...
जालंधर(शोरी): नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत बुधवार को देहाती पुलिस ने 55 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के रहने वाले कुलविंदर सिंह किंदी व रमन कुमार के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पुलिस पार्टी ने फिल्लौर में एक बस की चैकिंग दौरान दो आरोपियों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें से 11 किलो हैरोइन बरामद हुई। हैरोइन की इंटरनैशनल मार्किट में कीमत 55 करोड़ रुपए आंकी गई है। तस्करों ने ये हैरोइन लुधियाना से खरीदी थी और इसकी सप्लाई अमृतसर में देनी थी। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि और अहम खुलासे हो सकें।