Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Feb, 2020 10:05 AM

थाना नं. 6 की पुलिस ने एक तस्कर को 84 नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्तार किया है।
जालंधर(मृदुल): थाना नं. 6 की पुलिस ने एक तस्कर को 84 नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्तार किया है। इस घटना के बारे में एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान आबादपुरा के रहने वाले राकेश कुमार उर्फ भुक्की के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि उनकी सुपरविजन में सब-इंस्पैक्टर लखविंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि भुक्की नामक तस्कर नशीले कैप्सूलों की तस्करी भार्गव कैंप, आबादपुरा और उसके साथ लगते इलाकों में करता है जिसके बाद पुलिस उसको पकड़ने के लिए आबादपुरा पहुंची और उसे रंगे हाथ ट्रैप लगाकर पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर 84 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने उसको पकड़कर केस दर्ज किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।